Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023: ग्राम पंचायत व कचहरी में नौकरी करने का एक सुनहरा मौका - Hindi Sena

Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023: हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं बिहार में आने वाली शानदार जबरदस्त नई वैकेंसी के बारे में। जी हां फ्रेंड, आपने सही सुना बिहार में एक बहुत ही बढ़िया वैकेंसी आने वाली है पंचायती राज विभाग के अंतर्गत Total – 9029 पदों पर तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए।

तो मैं आशा करूंगा कि आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी यह भर्ती कब तक आ जाएगी ? कौन-कौन सी Post भर्ती में रहेंगे और किस पद के कितनी सीट खाली है और साथ ही साथ हम आपको यह बताएंगे इसमें कौन लोग आवेदन कर सकते हैं यानी इनका Education Qualification, Age, Salary इत्यादि तमाम खबरें जो इस भर्ती से संबंधित हो।

Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023
Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023

Bihar Panchayti Raj Vibhag  Vacancy 2023 Overview:

विभाग का नाम पंचायत राज विभाग
Total Post 9029 पद 
आवेदन का माध्यम Online 
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि Notified SOON
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि Notified SOON

Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023 :

दोस्तों अगर आप भी ग्राम पंचायत व कचहरी में जॉब करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे बिहार ग्राम पंचायत विभाग में Total – 9029 पदों पर भर्ती होने वाली है भर्ती की पूरी जानकारी के लिए आपको हमारे साथ अंत तक बने रहना होगा ।

Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023 Post Details:

Name Of The Post  Total Seat
लेखपाल सह आईटी सहायक 7017
सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर 326
प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 266
ग्राम कचहरी सचिव 1420

Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023 : कब शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया

अगले 15 दिनों में ग्राम पंचायत, कचहरी, पंचायत समिति और जिला परिषदों में विभिन्न विभागों के खाली 9029 पदों पर भर्ती शुरू हो जाएगी.

Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023 पदों की विवरणी:

सबसे पहले फ्रेंड जान लेते हैं भर्ती में कौन-कौन से पद शामिल किए गए हैं यानी यह जो भर्ती आएगी इसमें कौन कौन सा पद रहने वाला है

जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उसमें 7017 पदों पर लेखपाल सह आईआईटी सहायक, 326 कार्यपालक सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर और ग्राम कचहरी में 1420 ग्राम कचहरी सचिव के पद शामिल है. इसके साथ ही प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी 226 पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी.

Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023 Job Location :

सभी नियुक्ति संविदा पर की जाएगी. यह जानकारी पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. अपर मुख्य सचिव ने बताया कि हर ग्राम पंचायत में एक- एक लेखपाल सह आईआईटी सहायक,हर पंचायत समिति के लिए एक एक पंचायत समिति लेखपाल सह आईआईटी सहायक और हर जिला परिषद में दो-दो लेखपाल सह आईआईटी सहायक की नियुक्ति होगी. ग्राम पंचायतों में 326 कार्यपालक सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति बेल्ट्रॉन से होगी. सामान्य प्रशासन विभाग की अनुमति के बाद सभी 266 प्रखंडों में सेवानिवृत्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी की संविदा पर नियुक्ति होगी. 1420 ग्राम कचहरी में रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्देश जिलाधिकारियों को दिया गया है

लेखपाल के लिए योग्यता एवं सैलरी:

लेखपाल को 20,000 प्रति माह मानदेय मिलेगा. लेखपाल सह आईआईटी सहायक की बहाली के लिए न्यूनतम बीकॉम होगी (सीए) इंटर वालों को 20 अंक बोनस दिया जाएगा. इंटर वाले अभ्यार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी चयनित अभ्यर्थियों को 3 माह में कंप्यूटर दक्षता प्राप्त करनी होगी इसके लिए अभ्यार्थियों से आवेदन एक जगह लिया जाएगा. भले ही उनकी नियुक्ति अलग-अलग जिलों में की जाएगी.

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं आपको बिहार पंचायती राज विभाग के अंतर्गत आने वाली भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा .

Important Links

How to Apply Click Here
Apply Link Click Here Cooming Soon
Official Website Click Here
Join Telegram Click Here
More jobs and schemes Click Here

What is Apply Date Of Bihar Panchayati Raj Vibhag Bharti 2023?

Expected date for Online 1st Jun Week of June

What is Total Number of Vacancy in Bihar Panchayati Raj Vibhag?

9029 Post.


 Bihar Panchayti Raj Vibhag Vacancy 2023: ग्राम पंचायत व कचहरी में नौकरी करने का एक सुनहरा मौका - hindisena.com

Post a Comment